सरकारी अधिकारियों के मुताबिक कुछ राज्यों से शिकायत मिली है कि रैपिड टेस्ट किट से जांच सही से नहीं हो पा रही है. इसको लेकर तीन राज्यों से बात की गई तो मालूम चला कि कोरोना के इन मामलों में वैरिएशन बहुत ज्यादा है. वैरिएशन को देखते हुए आईसीएमआर अपने संस्थान की आठ टीमों को फील्ड में भेजेगा और किट की वैलिडिटी देखी जाएगी. यह सलाह दी गई है कि अगले दो दिन यह रैपिड टेस्ट किट इस्तेमाल न की जाए.