Donald Trump claims he will solve the new war between Afghanistan and Pakistan. But why has this conflict erupted? पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बॉर्डर पर भीषण जंग छिड़ गई है जिसमें दर्जनों सैनिक मारे गए हैं. सालों तक तालिबान का साथ देने वाला पाकिस्तान आज उसी से क्यों लड़ रहा है? इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश आपको बता रहे हैं कि इस लड़ाई के पीछे TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) का क्या रोल है, भारत का नाम इसमें क्यों आ रहा है, और अब डोनाल्ड ट्रंप इस कहानी में क्या करने वाले हैं.