अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने साफ कर दिया है कि वह अगला राष्ट्रपति चुनाव नहीं लगेंगे. बाइडेन ने भारतीय मूल की कमला हैरिस के नाम का समर्थन कर सबको चौंका दिया है. हालांकि, कमला हैरिस की दावेदारी अभी पुख्ता नहीं हुई है, लेकिन विपक्षी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खेमे में यकीनन बाइडेन के इस बयान से खलबली मची होगी. दरअसल, कमला हैरिस के नाम सामने आने से अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव का पूरा सीन बदल गया है. अब सवाल उठता है कि कमला हैरिस के सीन में आने के बाद ट्रंप को फायदा होगा या नुकसान? डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वह कमला हैरिस को आसानी से हरा देंगे. इन चुनावों में यह भी देखना होगा की भारतीय मूल के लोग जो America में रहते हैं वो किसे पसंद करेंगे ट्रम्प को या कमला हैरिस को और क्यों?