Trump Gold Card: डोनाल्ड ट्रंप एक नई स्कीम लेकर आए हैं, जिसका नाम है गोल्ड कार्ड स्कीम..अब आप सोचेंगे कि ग्रीन कार्ड तो सुना था मगर अब ये गोल्ड कार्ड क्या है..तो ये गोल्ड कार्ड ग्रीन कार्ड का ही प्रीमियम वर्जन है..इसके कार्ड के आप कई सारे फायदे उठा सकते हैं..लेकिन इसके लिए आपको 5 मिलियन डॉलर रुपये खर्च करने पड़ेंगे..मगर इसके जरिए अप्रवासियों को आसानी से यूएस की नागरिकता मिल जाएगी और साथ ही कई बड़े बेनिफिट्स भी मिलेंगे... अब जो इतना महंगा कार्ड खरीद कर नागरिकता हासिल करेगा वो जाहिर तौर पर कोई अमीर ही होगा, तो ऐसे अमीरों को अमेरिका में जाकर इनवेस्ट करने का भी मौका मिलेगा..