कोविड के आपने स्थायी और अस्थायी कई प्रकार के अस्पताल देखे होंगे. लेकिन पटना के पाटिलपुत्र इंडोर स्टेडियम में एक ऐसा अस्पताल बनाया गया है, जिसे डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के जो डॉक्टर हैं, वो संचालित कर रहे हैं. वे मरीजों के बीच जाकर, उनके पास बैठकर काम कर रहे हैं. बिहार, जहां टेस्टिंग के मामले में प्रगति बहुत धीमी है, कई सरकारी अस्पतालों की बदइंतजामी की खबरें आ रही हैं, लोग यहां-वहां परेशान घूम रहे हैं. उसके बीच यह ठीक-ठाक तैयारी होती नजर आती है.