14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हिंदी के महत्व को समझाने और इसे बढ़ावा के मकसद से मनाया जाता है. लेकिन इस आधुनिकता के चकाचौंध में हिंदी से अलग होते जा रहे हैं. हमारे बच्चे अंग्रेजी माध्यम में पढ़ रहे हैं. अब सवाल है कि हम अपने बच्चों के दाखिले के लिये अच्छे हिंदी मीडियम स्कूल अब नहीं ढूंढते हैं.