DJ Loud Sound: सड़कों पर बजते हॉर्न, ड्रिलिंग का शोर, उड़ते विमानों का शोर। यूरोपीय पर्यावरण एजेंसी का अनुमान है कि शोर की वजह से 12,000 वक्त से पहले मौतें और दिल की बीमारी के 48,000 नए मामले सामने आए हैं। लोगों के लिए ये शोर जानलेवा बन गया है। तेज शोर की वजह से भोपाल में एक बच्चे की जान चली गई ये बहुत ही डराने वाला मामला है.