Diwali 2024: पूरा देश दीवाली के रंग में रंगने लगा है..बस कुछ दिन और फिर सबसे बड़ा त्योहार दीवाली शुरु हो जाएगा. इस त्योहार की शरुआत धनतेरस के पर्व के साथ होती है और तब से लेकर 5 दिनों तक इसे मनाया जाता है..हर साल दिवाली से दो दिन पहले यानी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर धनतेरस मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा...इस दिन को काफी शुभ माना जाता है और हिंदू धर्म में इस दिन नया सामान, सोना-चांदी घर के बर्तन जैसे सामान खरीदने की मान्यता है..इस दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर और भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है...मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा से धन संपत्ति का लाभ होता है. वहीं भगवान धनवंतरि की पूजा इस दिन क्यों की जाती है औऱ भगवान धनवंतरि कौन है, आइए इस ददनतेरस से पहले इन सवालों के जवाब जान लेते हैं..