'सूरमा' का किरदार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने निभाया है. 'सूरमा' की कहानी शुरू होती है एक महिला हॉकी प्लेयर हरप्रीत कौर की जुबानी जो ये बताती है कि कोच की सख्ती की वजह से 9 साल की उम्र में संदीप ने हॉकी खेलना छोड़ दिया था लेकिन बड़ा होने के बाद हरप्रीत (तापसी पन्नू) के प्यार और उसे हासिल करने की वजह से वो हॉकी स्टिक उठाता है और इंडिया के लिए खेलता है. लेकिन एक हादसे की वजह से उसे गोली लगती है और वो चल-फिर नहीं पाता है, इस बार वो देश के लिए खेलना चाहता है और फिर से हिम्मत और मेहनत कर वो इंडिया के लिए खेलता है और जीत दिलाता है.