Diljit Dosanjh Birthday: Punjab के गाँव से Canada तक, जानिए दिलजीत दोसांझ का सफर

  • 18:30
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2025

Diljit Dosanjh Birthday: काम ऐसा करो कि एक पहचान बन जाए...हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए...यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है...जिंदगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाए...ये पंक्तियां दिलजीत दोसांझ के जीवन से पूरा मेल खाती है, क्योंकि सिंगर दिलजीत दोसांझ के काम ने भी आज उन्हें एक अलग ही पहचान दे दी है. दिलजीत का कॉन्सर्ट पंजाब में हो या देश के किसी भी कोने में यहां तक की विदेश में भी लोगों को आसानी से टिकट नहीं मिलती और अगर मिलती है तो उसके दाम आसमान छू चुके होते हैं. 

संबंधित वीडियो