उत्तर प्रदेश (UP) के गांवों में आजकल ड्रोन (Drone) उड़ रहे हैं. लोग हैरत में हैं कि यह गांवों की फिल्म कौन बना रहा है? लेकिन यह ड्रोन वास्तव में गांवों की बस्तियों के वीडियो बना रहे हैं ताकि उनका नक्शा बनाया जा सके. देश के गांवों में लोगों के खेतों के तो दस्तावेज़ हैं, लेकिन घरों के दस्तावेज़ नहीं हैं. इसकी वजह से बड़े पैमाने पर झगड़े और हिंसा हो रही है. इसलिए अब उनकी डिजिटल मैपिंग शुरू हुई है. यूपी के गांवों में करीब 17 करोड़ लोग रहते हैं. आबादी बढ़ने के साथ गांवों में मकानों की तादाद भी बढ़ रही है.