भारत सरकार ने देश में आईटी सेक्टर और इंटरनेट को रेगुलेट करने वाले मौजूदा कानून "इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000" की जगह एक नया "Digital India Act" लाने की तैयारी शुरू कर दी है. नए प्रस्तावित कानून का मसौदा जुलाई तक पब्लिक कंसल्टेशन के लिए सार्वजनिक कर दिया जाएगा.