धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग सोना या चांदी खरीदते हैं, क्योंकि ऐसा करना शुभ माना जाता है. लेकिन सवाल ये है कि अब जब उनकी कीमतें अपने अब तक के ऑल टाइम हाई पर हैं क्या ऐसे में खरीदार उसी उत्साह से खरीदारी करेंगे. दरअसल गोल्ड की तेजी से बढ़ती कीमतों ने धनतेरस से पहले ज्वेलरी की बिक्री पर असर डाला है. इस वजह से रिटेलर्स को हाल ही में हुई कस्टम ड्यूटी में कटौती के बावजूद कम बिक्री होने की आशंका है. घरेलू बाजार में सोने की कीमत लगभग 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गई है, जबकि चांदी 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई है.