उत्तर भारत में करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक चला भारी बारिश का सिलसिला अब थम गया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. मानसून की बारिश की सितम कई दिनों तक झेलने के बाद उत्तर भारत में अब मौसम बेहतर हुआ है. अब बारिश से बिगड़ी व्यवस्थाओं को ठीक करने का काम शुरू किया गया है. दिल्ली में यमुना नदी में बाढ़ आई है. यमुना में बांधों से पानी छोड़ने के कारण इसका जलस्तर बढ़ गया है. सरकारी एजेंसियों के मुताबिक, दिल्ली में यमुना 1978 के अपने सबसे उच्च स्तर 207.49 मीटर को पार करते हुए बुधवार को 207.55 मीटर के स्तर तक पहुंच गई. दिल्ली में पिछले तीन दिनों में यमुना का जल स्तर बहुत तेजी से बढ़ा है.