देश-प्रदेश : बहादुर जवानों की ‘वीर गाथा’, सिख जवान ने अपने जख्मी साथी के घाव पर बांधी पगड़ी

  • 9:08
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2021
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में हमने 22 जवानों को खो दिया है. इस मुठभेड़ के बाद से एक कोबरा कमांडर लापता हैं. नक्सलियों का दावा है कि वो उनके कब्जे में हैं. लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद अब कई कहानियां सामने आ रही हैं, कि हमारे वीर जवानों ने तीनों तरफ से घिरने के बाद कैसे बहादुरी से न केवल नक्सलियों का सामना किया, बल्कि अपने साथियों की जान भी बचाई. हमले के वक्त सीआरपीएफ 210 कोबरा बटालियन के जवान बलराज सिंह ने अपनी पगड़ी उतार कर घायल जवान के घाव पर बांधी, साथी जवान की जान बचाने को सबसे बड़ा धर्म मानने की इन जवानों ने उस दिन एक मिशाल पेश की.

संबंधित वीडियो