मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, और सबसे व्यस्त बाजार है ये दादर मार्केट मुंबई का. जो थोक मंडी है फूल-सब्जियों का वो यहां पर है. इसके अलावा कपड़ों की भी काफी दुकाने यहां पर हैं. यहां पर कपड़ों की खरीदारी सुबह 4 बजे से शुरू हो जाती है. आमतौर पर यहां काफी भीड़ होती है. काफी बड़ा ये बाजार है, लेकिन इस वक्त की जो ये भीड़ है, लगातार बढ़ रहे मुंबई में कोरोना के मामले के बीच ये भीड़ सरकार के लिए चिंता बढ़ा रही है. मुंबई और महाराष्ट्र को लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित है. केंद्र महाराष्ट्र सरकार को भी खत लिखकर पूछ सकती है कि किस तरह से कोरोना के मामलों में लगाम लगाई जा सकती है.