मुंबई (Mumbai) में ताउत चक्रवाती तूफान (Cyclone Tauktae) के कारण समंदर में लापता लोगों में से 22 लोगों के शव बरामद हुए हैं. अभी भी 51 लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार पी-305 बार्ज पर कुल 261 लोग सवार थे. इनमें से 188 लोगों को नौसेना बचा चुकी है. हालांकि यह बार्ज डूब चुका है. बचाए गए कर्मचारियों ने बताया कि बार्ज के डूबने से पहले उस पर सवार लोगों ने लाउफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगा दी थी. बचाए गए लोगों ने हादसे के लिए कंपनी को दोषी ठहराया है.