देश-प्रदेश : पालघर में कफन के लिए उधार के बदले खेत में मजदूरी, आखिर में तंग आकर की खुदकुशी

  • 13:58
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2021
मुंबई से सटे पालघर में 48 साल के गरीब आदिवासी कालूधर्मा पवार ने खुदकुशी कर ली है. कालूधर्मा पहले अपने बेटे की मौत पर शव के कफन के लिए गांव के ही रामदास नाम के व्यक्ति से 500 रुपये उधार लिए थे. बदले में रामदास ने कालू को अपने खेत में मजदूरी के लिए रखा था. रामदास कालूधर्मा को बहुत परेशान करता था और इसी से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली. अब कालू की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने रामदास के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

संबंधित वीडियो