उत्तराखंड के जगलों में इस बार फिर भयानक आग लगी है. जंगलों का बड़ा हिस्सा आग में खाक हो चुका है. आग से उत्तराखंड की वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है. बीते 48 घंटों में राज्य में 40 जगहों पर आग की नई घटनाएं आई हैं. राज्य में अब तक आग की करीब 1,000 घटनाएं सामने आई हैं.