देश प्रदेश में सबसे पहले बात दिल्ली की. दिल्ली सरकार ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स मानते हुए उन्हें कोरोना का टीका लगाने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने कहा कि सभी मीडिया कर्मियों को उनके दफ्तर में ही टीका लगेगा और इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. इसमें इलेक्ट्ऱॉनिक, प्रिंट और डिजिटल तीनों शामिल हैं. इसके लिए दिल्ली सरकार ने सभी संस्थानों से लिस्ट मांगी है.