बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet Expansion) जल्द ही होगा. मंत्रिमंडल विस्तार में कोई बाधा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों की संख्या और मंत्रालय को लेकर सरकार गठन के समय ही सहमति बन चुकी है. किसे मंत्री बनाना है इस पर चर्चा चल रही है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि सोमवार रात बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के घर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई . बैठक में नड्डा के अलावा भूपेन्द्र यादव, सुशील मोदी, संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह, तारकेश्वर प्रसाद और संगठन मंत्री नागेंद्र भी मौजूद रहे. बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई.