हरियाणा के जींद जिले के गुलकानी समेत कई गांवों में किसानों ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया. किसान नेता राकेश टिकैत के एक फसल को आंदोलन के लिए कुर्बान कर देने के आह्वान के बाद किसान ने ये फैसला किया. हालांकि टिकैत ने कहा कि उन्होंने किसी भी किसान से ऐसा न करने को कहा है. फसल बर्बाद करने वाले किसान ने कहा है कि सरकार नहीं मानी तो और भी कड़ा निर्णय हम लेंगे. यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में भी एक किसान ने फसल को नष्ट कर दिया है. वहीं पश्चिमी यूपी के कई जिलों के किसान नेता रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले. बैठक में कृषि कानूनों पर बात हुई.