UPSC जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस की परीक्षा को रद्द कर दिया है. यह परीक्षा 16 अक्टूबर को होने वाली थी. आयोग का कहना है कि वैकेंसी नहीं है इस कारण परीक्षा नहीं होगी. अर्थशास्त्र के छात्र इस परीक्षा के माध्यम से बड़े पदों पर पहुंचते हैं और देश नीति निर्धारण में योगदान देते हैं. 2015 के बाद से UPSC के वैकेंसी में कमी आती जा रही है. इधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. वहीं दिल्ली के कई अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि वो इस्तीफा दे देंगे. उन्हें सरकार की तरफ से वेतन नहीं मिल रही है.