जैसा कि आप जानते हैं भारत खेत-खलिहानों का देश है, केवल खेत खलिहानों का देश नहीं है. भारत इम्तिहानों का भी देश है. इतने इम्तिहान इस देश में होते है उतने विश्व के किसी भी देश में नहीं होते होंगे. हर समय लाखों की संख्या में छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं यात्रा कर रहे होते हैं. अब आप बताइए मानव संसाधन विभाग नाम का प्राणी हर सरकार में है केंद्र में भी है और राज्य में भी होते हैं. क्या इन सभी को मिलकर इम्तिहानों पर एक तरह का निर्णय नहीं लेना चाहिए?