भारत की GDP माइनस 24 हो गयी है. 3 दिन हो गए लेकिन प्रधानमंत्री वित्तमंत्री की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. क्या अगर GDP अगर 10 हो गयी होती प्लस में तो क्या फिर भी ऐसी ही चुप्पी रहती? क्या सरकार को आगे आ कर नहीं बताना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था का क्या हाल है?