देस की बात में आज बिहार की बात नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सातवीं बार और लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. और बीजेपी की तरफ से दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं, तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी. इन्होंने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस बार सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया है चर्चा ये है कि उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. नीतीश के अलावा जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि बीजेपी के मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय ने शपथ ली है. इसके अलावा 'हम' से संतोष मांझी और वीआईपी से मुकेश मल्लाह ने शपथ ली. संतोष मांझी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे हैं.