किसान आंदोलन (Farmers Movement) 73वें दिन भी जारी है. 6 फरवरी को किसानों ने 3 घंटे का देशभर में चक्का जाम (Chakka Jam) का आह्वान किया हुआ था. दोपहर 12 से 3 बजे तक किसानों ने अपने प्रयासों को सफल बताया. हालांकि दिल्ली के साथ ये उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में नहीं होना था. साथ ही किसानों की कोशिश थी कि हाइवे और शहरी इलाकों में चक्का जाम रहे. लेकिन एंबुलेंस के लिए रास्ते खोले रखे गए. हैदराबाद, बेंगलुरु, राजस्थान से भी सड़क जाम की तस्वीरें आईं. बेंगलुरु में 30 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया. किसानों के साथ राजनीतिक दलों ने भी सड़कों पर उतरकर समर्थन किया. उड़ीसा में आदिवासियों ने किसानों के चक्का जाम का समर्थन किया. इसी तरह की कुछ तस्वीरें पश्चिम बंगाल और तेलंगाना से भी आईं.