रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्विटर हैंडल पर एक अलग ही सुहानी रेल चल रही है लेकिन पटरी पर एक अजीब किस्म की रेल चल रही है. आपको हम एक रेल गाड़ी का किस्सा बताना चाहते हैं, इसका नंबर है 01897 ,यह रेलगाड़ी 23 मई की रात मुंबई के लिए रवाना हुई लेकिन जब यह छपरा पहुंची तो उल्टी दिशा में चलने लगी .