किसान आंदोलन का आज (बुधवार) 112वां दिन है. एक ओर किसान अपने मोर्चे पर डटे हुए हैं. लगातार पंचायतें कर रहे हैं. इसी बीच, किसानों को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का समर्थन मिला है. उन्होंने केंद्र को आगाह करते हुए कहा है कि जल्दी से इस आंदोलन को समाप्त किया जाए. आज ही गाजीपुर में हुई किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा है कि सत्यपाल मलिक को बातचीत में आए गतिरोध में मध्यस्थता की भूमिका निभानी चाहिए. इस मुद्दे पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने NDTV से बात करते हुए कहा, “पहली बात मैं स्पष्ट कर दूं कि, मैंने जो कुछ भी कहा है वो सही बात है, हमारी सरकार और पार्टी के काम आने वाला है. किसानों को जब तक नहीं लगेगा कि हम भी आपके हमदर्द हैं, तो हमको बहुत नुकसान हो जाएगा.”