किसान आंदोलन का आज 50वां दिन है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बीच डटे हुए हैं. हालांकि कल (15 जनवरी) को सरकार के साथ 9वें दौर की बातचीत भी होनी है. इस बैठक से एक दिन पहले आज किसान संगठनों की बैठक हुई. जिसमें 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड की भी चर्चा हुई. दूसरी ओर केंद्रीय कृषि मंत्री का कहना है कि वह खुले मन से किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं. बता दें कि कृषि कानूनों की समीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट कमेटी भी बना चुकी है. जिसके समक्ष सभी पक्षों को जाना है. लेकिन किसान कमेटी के समक्ष जाने से इनकार कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement