घूमने या नौकरी के लिए रूस गए भारतीय नागरिकों को जबरन आर्मी में शामिल कर यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने को मजबूर करने की कई खबरें आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को इससे जुड़े नेटवर्क का पता चला है. CBI ने गुरुवार को नौकरी के बहाने रूस भेजे जा रहे युवाओं के साथ हुई धोखाधड़ी के खिलाफ 7 शहरों में छापेमारी की. यहां वीजा एजेंटों, फर्मों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.