देस की बात: दिल्ली में लाख लोगों को कोरोना का संक्रमण हो चुका है, इनमें कोई लक्षण नहीं था. जिन्हें हुआ उन्हें पता भी नहीं चला. कंटेनमेंट जोन, लॉकडाउन और तमाम एहतियातों के बावजूद भी दिल्ली में लाख लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ ये कोई सामान्य बात नहीं है. हालांकि सरकार इसे तारीफ के रूप में देखती है कि 23 प्रतिशत ही केवल संक्रमित हुए. नीति आयोग के डॉ वीके पॉल का कहना है कि दिल्ली में 77 प्रतिशत संक्रमित नहीं हुए. ये नतीजा सीरो सर्वे का है. ये सर्वे 27 जून से 10 जुलाई के बीच दिल्ली में हुआ. 21 हजार लोगों पर ये टेस्ट हुआ और इनमें से 23 प्रतिशत लोगों में संक्रमण पाया गया जिन्हें पता नहीं था.