कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. हिस्ट्री शीटर को सिर्फ राजनीतिक सरंक्षण नहीं प्राप्त था बल्कि पुलिस की शह भी मिली हुई थी. बीच, शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की एक चिट्ठी सामने आई है. जिसमें एसओ विनय तिवारी और विकास दुबे की मिलीभगत का दावा किया गया है. मार्च महीने में यह चिट्ठी एनकाउंटर में शहीद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा की ओर से तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखी गई थी. इसमें कहा गया, "13 मार्च को विकास दुबे के खिलाफ एक मामला पंजीकृत हुआ था. जिसमें विवेचना करने वाले अधिकारी ने धारा बदल दी थी. पत्र में सीओ मिश्रा ने लिखा है कि धारा बदलने के बारे में पूछने पर विवेचक ने बताया कि थानाध्यक्ष के कहने पर धारा हटाई गई है." विनय तिवारी ही वह पुलिसकर्मी है जो गोलीबारी के दौरान भाग गया था.