विकास दुबे एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की. कोर्ट ने इस मामले में समिति के गठन का ऐलान किया है. मामले की सुनवाई कर रहे प्रधान न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि विकास दुबे की घटना पूरे सिस्टम की विफलता है. इतने संगीन मामलों वाले शख्स को आखिर जमानत कैसे मिली. CJI ने कहा, 'हैदराबाद एनकाउंटर और विकास दुबे एनकाउंटर केस में एक बड़ा अंतर है. वे एक महिला के बलात्कारी और हत्यारे थे. ये (दुबे और सहयोगी) पुलिसकर्मियों के हत्यारे थे.'