विकास दुबे केस की जांच अब सु्प्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बीएस चौहान के नेतृत्व में होगी. जांच में यूपी के पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता भी शामिल होंगे. आयोग को दो महीने में जांच की रिपोर्ट देनी होगी. सुप्रीम कोर्ट इस जांच की निगरानी नहीं करेगा. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करे कि ऐसी घटना फिर न हो.