दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया NDTV के ‘हम लोग’ कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने देश में छिड़ी देशभक्ति के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, टेस्टिंग के सिस्टम में बदलाव होगा. आप तीन घंटा के परीक्षा के आधार पर कुछ तय नहीं कर सकते हैं. अगर आप क्लास के टीचर हैं, और आपसे मैं पूछूं कि आपके क्लास के बच्चे महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं? कितने ऐसे बच्चे हैं जो सिस्टम को फॉलो करते हैं? कितने ऐसे बच्चे हैं जिनके अंदर अपने प्रति अनुशासन हैं?, तो टीचर सबकुछ बता देते हैं. क्योंकि उनमें एक मुल्यांकन चलता रहता है.”