CBSE (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड)Exam pattern बदल सकता है. बोर्ड ओपन बुक Examination की योजना बना रहा है. ऐसी खबरें है की CBSE ने इस साल के आखिर में नौवीं और दसवीं class के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जबकि ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए अंग्रेजी, गणित और biology के लिए कुछ स्कूलों में open book test आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है.