Delhi Winter Update: दिल्ली में सर्दी की असली पिक्चर अभी बाकी है, ठंड पड़ेगी प्रचंड! | Weather | IMD

  • 2:18
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2026

पहाड़ों से लेकर मैदान तक, इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. शरीर पर कपड़ों की मोटी लेयर के बाद भी कंपकंपी रुकने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार तक, हर जगह ठंड का सितम देखने को मिल रहा है. मकर संक्रांति के मौके पर भी दिल्ली-एनसीआर भीषण ठंड की चपेट में रहा. सुबह से शुरू हुआ ठंड और कोहरे का सितम दिन भर जारी है.कोहरा तो दिन बढते-बढ़ते खत्म हो गया लेकिन सर्दी और शीतलहर बदन के साथ रूह भी कंपा रही है. इस ठंड से दिल्ली-एनसीआर को फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने इसे लेकर पहले ही आगाह कर दिया है. यानी कि आने वाले दिन और भी सर्द होंगे. 

संबंधित वीडियो