रणनीति : फिर गैस चेम्बर बनेगी दिल्ली?

  • 14:31
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2018
ठंड की आहट के साथ दिल्ली एनसीआर की आबो हवा खराब होने लगी है. हर साल इन महीनों में दिवाली के आस पास उसके पहले, पराली जलाने और फिर दिवाली और फिर गिरते तापमान की वजह से दिल्ली NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. प्रदूषण का ये भूत दिल्ली NCR पहुंच गया है ये दिखा कैनेडियन रॉक स्टार ब्रायन एडम्स की एक तस्वीर में. कैनेडियन रॉक स्टार ब्रायन एडम्स भारत में 5 शहरों के म्यूजिकल टूर के दौरान दिल्ली NCR के गुरूग्राम पहुंचे. एडम्स का म्यूजिक सुनने सैकड़ों की भीड़ पहुंची. बू्‌रायन एडम्स ने जब कॉन्सर्ट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली तो धुंध की वजह से शायद उनकी तस्वीर एक परछाईं की तरह नजर आ रही थी.. जिसे वो समझ रहे थे मैजिकल इंडिया वो दिल्ली NCR के प्रदूषण का मैजिक था..

संबंधित वीडियो