दिल्ली में दुकानों के खुलने से अब कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटता दिख रहा है लेकिन मॉल्स में काम करने वाले कर्मचारियों की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं. उनके लिए दिहाड़ी कमाने की जद्दोजहद अभी बनी हुई है. कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें मार्च में आधी तनख्वाह मिली. पिछले दो महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिल पाई है. कई कर्मचारी तो पैसे न होने की वजह से अपने गृह राज्य लौट चुके हैं, तो कुछ लौटने के बारे में मन बना रहे हैं.