दिल्ली में बीआरटी कॉरिडोर पर मंगलवार से चलेगा हथौड़ा | Read

  • 2:19
  • प्रकाशित: जनवरी 18, 2016
दिल्ली में बीआरटी को तोड़ने का काम मंगलवार से शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इसे तोड़ने में एक महीने का वक्त लगेगा और ये काम दो चरणों में काम होगा। मूलचंद से अंबेडकर नगर के बीच 5.8 किलोमीटर लंबा यह बीआरटी कॉरिडोर पांच विधानसभा क्षेत्रों को छूते हुए निकलता है। इन पांचों क्षेत्र के विधायकों ने इसे लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल से शिकायत भी की थी।