दिल्ली सरकार ने आखिरकार बीआरटी कोरिडोर प्रोजेक्ट को समाप्त ही कर दिया। दिल्ली में बढ़ते ट्रैफ़िक की समस्या से निपटने के लिए पिछली शीला दीक्षित सरकार ने कोलंबिया की राजधानी बोगोटा की तर्ज पर दिल्ली में भी बस रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम को आज़माने का फ़ैसला किया था। बीआरटी कोरिडोर बनाने के लिए दिल्ली सरकार और आईडीएफ़सी के बीच एक संयुक्त उपक्रम कंपनी दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांज़िट सिस्टम (DIMMTS) बनाई गई, ट्रैफ़िक से जुड़े कई विशेषज्ञों की मदद से।