Delhi Pollution: देश की राजधानी में अब ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा भी लगातार जहरीली होती जा रही है. दिल्ली की हवा कितनी प्रदूषित हो चुकी है इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि आज सुबह दिल्ली में 7 बजे एक्यूआई 500 पर पहुंच गया. लगातार छठवें दिन दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया. आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 481 पर पहुंच गया. वहीं बीती शाम से ही दिल्ली ठंडी हवाएं चल रही है. साथ ही दिल्ली में धुंध का असर भी दिखाई दे रहा है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को वायु प्रदूषण और बढ़ गया जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पहली बार 500 के पार हो गया. बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्रैप-4 आज सुबह 8 बजे से लागू हो गया है.