बदलते मौसम और खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में आज से ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान लागू हो गया है. इसी बीच पर्यावरण मंत्रालय ने एक नई तकनीक ईज़ाद की है, जिससे 72 घंटे पहले ही बिगड़ती हवा का पता लग जायेगा.आरबीआई ने इस साल अप्रैल में एक गाइडलाइन जारी किया था. इसके मुताबिक, 15 अक्टूबर से ऑनलाइन पेमेंट करने वाले सारे सर्वर को भारत में होना होगा. लेकिन ज्यादातर लोगों ने अभी ये लागू नहीं किए. इसी संबंध में आज के सिंपल समाचार में चर्चा होगी. देखिए सिंपल समाचार ऑनिंद्यो चक्रवर्ती के साथ.