एनएच-24 जिसका नाम बदलकर एनएच-9 कर दिया गया है. उस पर सितंबर महीने में निर्धारित स्पीड से तेज गति से गाड़ी चलाने पर जो चालान किए गए थे उन्होंने वापस ले लिया गया है. उस दौरान लगभग 1.5 लाख लोगों का चालान किया गया था. अब इन चालान को दिल्ली पुलिस ने वापस लेने का फैसला किया है. दरअसल इस तरह के जो राजमार्ग है उन पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन राजमार्ग पर जो भी अधिकतम निर्धारित गति से गाड़ी चलाता है वह तुरंत कैमरे में आ जाते हैं और फौरन उनके घर चालान भेज दिए जाते हैं. दरअसल ये कैमरे तेज गति गाड़ी की रिपोर्ट ट्रैफिक कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करते हैं और ट्रैफिक पुलिस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित व्यक्ति का चालान काट देती है. इन चालान की कीमत 1,000 रुपए होती है. अब इन चालान को वापस किया जा रहा है. दरअसल राजमार्ग पर जो कैमरे लगे हैं उनमें अधितम स्पीड सीमा 60 किमी/घंटा है जबकि राजमार्ग की अधिकतम गति सीमा 70 किमी/घंटा है.