New Year 2025 Celebration: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। कल दिल्ली के मुख्य इलाकों में करीब 20,000 जवान तैनात रहेंगे। दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में भी जवानों की तैनाती बढ़ाई गई है। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, खान मार्केट, फाइव स्टार होटल्स, मंदिर और गुरुद्वारों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। व्यवस्थाओं को दो जोन में बांटा गया है, जिसकी समग्र निगरानी डीसीपी, नई दिल्ली द्वारा की जाएगी. BPSC Student Protest: BPSC परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने अपनी मांगें मानने को लेकर सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान उनकी मांगें नहीं माने जाने पर वो आगे का कदम तय करेंगे. कल अभ्यर्थियों का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्य सचिव से मिला था। बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने 13 दिसंबर को पटना में आयोजित परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रखा। इनका प्रदर्शन करीब दो हफ्ते से जारी है। रविवार को प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था और उन पर पानी की बौछार भी की गई थी।