संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया विवि और आसपास के इलाकों में हिंसा के संबंध में दो मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि हिंसा के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ उपद्रव, आगजनी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है. विश्वविद्यालय रविवार को युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया था जब हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस परिसर में घुसी और बल प्रयोग किया. इस घटना में छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों समेत करीब 60 लोग घायल हो गए हैं.