नागरिकता क़ानून (CAA) को लेकर दिल्ली में हिंसा का दौर जारी है, रविवार यानी 23 फ़रवरी को मौजपुर से शुरू हुई हिंसा (Delhi violence) अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाक़ों में फैल चुकी है. सोमवार को जाफ़राबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, करावल नगर, भजनपुरा, यमुना विहार समेत कई इलाक़ों में हिंसा हुई है. हिंसा की अलग-अलग वारदातों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल समेत कई लोगों की मौत हो गई है. इधर दिल्ली पुलिस की तरफ से शांती बनाए रखने की अपील की गयी है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर से बचने की अपील की है.