देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में दिल्ली समेत तमाम हिस्सों में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली. दिल्ली में ऑक्सीजन की भीषण कमी सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक उप-समिति गठित की. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑक्सीजन को लेकर गठित उप-समिति ने दिल्ली सरकार पर ही सवाल उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट में समिति ने कहा है कि 25 अप्रैल से 10 मई तक कोरोना की दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की मात्रा को जरूरत से चार गुना बढ़ाया. इस रिपोर्ट के आने के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग शुरू हो गई है.