एक तरफ से जहां आवाज उठ रही है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, वहीं सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका है, जिसमें कहा गया है कि कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां पर हिंदू अल्पसंख्यक हैं. इसलिए हिंदूओं को इन राज्यों में अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए. वह सारी सुविधाएं दी जाएं, जो सरकार अल्पसंख्यकों को देती है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा है कि हिंदुओं की कम जनसंख्या वाले राज्यों में प्रदेश सरकारें चाहे तो हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दे सकती हैं. क्या है पूरा मामला, बता रहे हैं हमारे सहयोगी आशीष भार्गव.